Site icon WC News

बिहार में महिला मुखिया प्रेमी संग फरार

सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के समय करीब आए , पहले से ही तीन बच्चे ; पति ने की थाने में शिकायत

सीतामढ़ी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है । गांव की महिला मुखिया ( मुखियाइन ) का अपनी ही पंचायत के एक शादीशुदा युवक पर दिल आ गया । वह तीन बच्चे और पति को छोड़कर उसके साथ फरार हो गई । युवक के भी दो बच्चे हैं । मुखिया पंचायत चुनाव 161 वोट से जीती थी । चुनाव के समय युवक ने प्रचार में मदद की थी ।

इसी दौरान दोनों करीब आ गए । मामला जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के खाप खोपराहा पंचायत की है । पंचायत की मुखिया 38 वर्षीय रेखा देवी 9 मार्च घर से भाग गई । मुखिया पति ने काफी तलाश की , लेकिन वह नहीं मिली । इस पर पति ने स्थानीय थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है । शिकायत में उसने गांव के ही तीन लोगों के नाम बताए हैं । मुखिया पति ने बताया कि दिनांक 9 मार्च को सुबह टहलने के दौरान वह गायब हो गई । उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है ।

पंचायत चुनाव के दौरान से ही चल रहा था प्रेम प्रसंग पति ने खाप पंचायत के ही स्व . युगेश्वर कापड़ के पुत्र राम प्रगाश कापड़ , राम प्रगास कापड़ के पुत्र संजय कापड़ और विजय कापड़ को आरोपी बनाया है । उसनवे कहा कि ये तीनों शादी की नीयत और मुझे बदनाम करने के लिए पत्नी को बहला – फुसला कर ले गए हैं । गांव से लेकर शहर तक अब यह मामला चर्चा में है । स्थानीय लोगों के अनुसार मुखिया रेखा देवी का संजय कापड़ ( 35 ) से पंचायत चुनाव के दौरान से ही प्रेम – प्रसंग चल रहा था ।

चुनाव के दौरान रेखा देवी के पक्ष में संजय भी वोट मांग रहे थे । मुखिया का 21 साल का है बड़ा बेटा लोगों का कहना है कि वह इतनी उम्र के बाद भी प्रेमी संग फरार हो गई । बच्चा भी बड़ा है और बच्चो की शादी के जगह अपनी शादी रचाने के लिए फरार हो गई । महिला मुखिया के दो पुत्र और एक पुत्री हैं । सबसे बड़ा पुत्र 21 वर्ष का हैं , जो पटना में रहकर BSC का पढ़ाई कर रहा हैं । दूसरी पुत्री हैं जो मैट्रिक कर रही है । तीसरा बेटा नौवीं कक्षा का छात्र है ।

Exit mobile version