बेनीबाद ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने पर दिया जोर

87

गायघाट | आज बेनीबाद ओपी परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें सौहार्दपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने की।

कांटा पिरौंछा दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य संजागर कुमार सहनी, पिरौंछा मुखिया पति छबीनाथ सिंह, बालौर निधि मुखिया देवेंद्र यादव व सरपंच लालमोहन मिश्रा ने सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की चर्चा किया। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने के लिए सहयोग करने की अपील की गई।

बैठक में कांटा पिरौंछा दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य संजागर कुमार सहनी, पिरौंछा मुखिया पति छबीनाथ सिंह, एमडी जावेद, मिनी रामबाबू सिंह, बालौर निधि मुखिया देवेंद्र यादव, सरपंच लालमोहन मिश्रा, मनोज सहनी समेत अलग- अलग पंचायत के सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Reported By Sajjan