बिजली के तार से पिकअप में लगी आग

548

मुजफ्फरपुर/सरैया
थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव में बिजली तार के चपेट में आने के कारण एक पिकअप वैन में आग लग गई।

वाहन में खर लोड था। ड्राइवर की सूझबूझ से वाहन को भीड़ भार से बाहर निकाल, बगल में ही खेल मैदान में गाड़ी को को लगा दिया।

अमन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बिजली तार काफी नीचे है

givni_ad1