वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने अग्नि पीड़ित के बीच किया कम्बल एवं खाद्य सामाग्री का वितरण

337

पटेढी बेलसर- वैशाली विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल के द्वारा वैशाली विधानसभा अंतर्गत पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के चकगुलामुद्दीन पंचायत में दलित बस्ती में अग्नि पीड़ित परिवारों में कम्बल ,चूड़ा मीठा का वितरण किया गया।

ऐसे ही क्षेत्र में गरीबी और असहयोग के बीच हमेशा विधायक सिद्धार्थ पटेल मौजूद रहते हैं अपने क्षेत्र में हमेशा कार्य के प्रति इतनी संवेदनशीलता के कारण ही जनता उन्हें इतना प्रेम करती है।

मौके जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम सहनी के साथ सैकरो जदयू कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

givni_ad1