ऐल्फस स्टेट गवर्मेन्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा सम्मान समारोह में गायघाट सामाजिक मंच के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह हुआ सम्मानित

125

शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य से सम्मानित हुआ सुबोध कुमार सिंह

गायघाट | ऐल्फस स्टेट गवर्मेन्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एंड रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय कंस्टीटूशनल क्लब में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में अपने कार्य और प्रतिभा से अतुलनीय योगदान देनेवाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथी डॉ• अंजु भंडारी (कुलपति) स्पेशल गेस्ट डॉ• के•डी• आर्या (कुलसचिव ), पल्लव कुमार चित्तेज (इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज ), डॉ• खुशबु कुमारी (डायरेक्टर), डॉ• नवीन अग्रवाल (डायरेक्टर ), पारुल अग्रवाल डॉ• विक्रम सिंह प्रजापति (डायरेक्टर), डॉ• रणवीर कुमार सिंह (प्रोग्राम मुख्य संयोजक), डॉ• रणजीत कुमार (डायरेक्टर, ऐल्फस विश्वविद्यालय , दिल्ली) और विशेष अतिथि के रूप में ऐल्फस स्टेट गवर्मेन्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एंड रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

givni_ad1

कार्यकर्म के मुख्यसंयोजक डॉ• रंजीत कुमार, डॉ• रणवीर कुमार सिंह थे। गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए 6 लोगों को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि दी गई। आदिल ए मुहम्मद साहब (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन्स), पंकज कुमार कटारा (डॉक्टर ऑफ ट्रेडिसनलमिडिसिन्स) सोनल चतुवेर्दी (डॉक्टर ऑफ ट्रेडिसन लमेडिसिन्स), कविता जैन (डॉक्टर ऑफ मनोविज्ञान), विदित शाह (डॉक्टर ऑफ इम्पोर्टेड ऑफ डिजिन्ग मशीन्स फोर कन्ट्रोलिन्ग मोसकिटो मेनास) अरविंद कुमार पाठक (डॉक्टर ऑफ सोशलवर्क)

शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गायघाट सामाजिक मंच के संस्थापक व अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।

सुबोध कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है मेरे जीवन के प्रेरणास्रोत, पथ प्रदर्शक बिहार के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय नितेश्वर बाबू रहा है। वो हमेशा शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर जोर दिया है।

वो हमेशा मुझे कहा करते थे जिस समाज में शिक्षा व स्वास्थ्य अच्छी रहेगी वह समाज सबसे आगे जाएगा और हर क्षेत्र में सफलता के परचम लहराएगा। मैं आज भी उनके बताए गए मार्ग व दिए ज्ञान को जीवन में उतार कर चल रहा हूं। और साथ ही लोगों को भी उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता हूं। आज मैं यह सम्मान पाकर काफी खुश हूं ये सम्मान खासकर गायघाट की जनता के लिए समर्पित करता हूं।

Reported by Sajjan