60 लीटर देशी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार।

289

वैशाली-राजापाकर थाना के बराँटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चकियारी गांव मे देशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।मिली जानकारी के अनूसार बराँटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन को गुप्त सुचना मिला कि चकियारी गांव मे देशी शराब तस्कर आ रहा है।

इस पर बराँटी ओपी अध्यक्ष अपने शस्त्रबल को लेकर चकियारी चौक पर पंहुचा कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।शराब तस्कर शराब लेकर कही जा रहा था।

शराब तस्कर पुलिस पर हमला भी किया।परन्तु ग्रामीणों के सहयोग से शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बराँटी ओपी पर लाया गया।

givni_ad1

शराब तस्कर बिदुपुर थाना अंतर्गत कंचनपुर निवासी सोमल पासवान पिता, भूनेश्वर भगत शराब तस्कर दो थे लेकिन एक तस्कर भागने मे कामयाब हो गये।कल उन्हें जेल मे भेजा जाएगा।

संवाददाता:-राजेन्द्र कुमार।