Site icon WC News

दिल्ली में अब टेट्रा पैकेट में मिलेगी 180ml तक शराब, होंगे कम दाम

दिल्ली में अब मुंबई कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के जैसे छोटे साइज के डब्बों में हर ब्रांड की शराब उपलब्ध कराई जाएगी

दिल्ली में अब मुंबई कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के जैसे छोटे साइज के डब्बों में हर ब्रांड की शराब उपलब्ध कराई जाएगी जो की फ्रूट जूस जैसे डब्बों की पैकिंग में होगी और इससे लोगों को छोटी मात्रा में खरीदने में आसानी होगी।

आपको बता दें कि अभी दिल्ली में 700 ब्रांड पंजीकृत है और 552 दुकाने संचालित है इसके अलावा 849 दुकानों ने लाइसेंस ले रखा है जानकारी के मुताबिक छोटे टेट्रा पैक मार्किट में जल्द उपलब्ध हो जायेंगे।

दिल्ली में 180ml में यह पैकिंग उपलब्ध होगी और माना जा रहा है कि लगभग अप्रैल से पहले सप्ताह से आउटलेट्स पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। अभी तक जहा पर भी यह प्रयोक किया गया है वहां पर 80ml और 180ml की पैकिंग को काफी पसंद किया गया है।

यह ब्रांड के अन्य पैकिंग की एमआरपी के तुलना में भी सस्ते होंगे और लोगों को छोटे खेप खरीदने में आसानी होगी।

Exit mobile version