गायघाट प्रखंड के नाजिरपूर स्लुइस गेट के खेल ग्राउंड में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

254

गायघाट | प्रखंड क्षेत्र के नाजीरपुर स्लुइस गेट के खेल ग्राउंड में रात्रि सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर राजद एमएलसी प्रत्याशी शंभू सिंह व गायघाट विधायक निरंजन राय के बिलंब होने के कारण कांटा पिरौंछा दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति संतोष कुमार महतो, सरपंच टुनटुन मिश्र व पंचायत समिति सदस्य संजागर कुमार सहनी ने फीता काट कर रात्रि सदभावना क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया है।

इस अवसर पर कांटा पिरौंछा दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति संतोष महतो ने कहा कि खेल से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन का पालन करते हुए कहा कि अनुशासन ही कामयाबी की प्रथम सीढ़ी है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय है और आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं।

आयोजन क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष मो• एहसा न ने कहा कि यह टूर्नामेंट 6 मार्च को संपन्न हो जाएगा। विजेता टीम को 15 हजार नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 7 हजार नगद और एक ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा।

givni_ad1

इस अवसर पर कांटा पिरौंछा दक्षिणी पंचायत मुखिया पति संतोष कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य संजागर कुमार सहनी, सरपंच टुनटुन मिश्र, युवा राजद नेता व समाजसेवी मो• रेहान उपस्थित थे।