करोना से निधन हुए अमित कुमार सिंह का विधायक अशोक कुमार सिंह ने किया अंतिम संस्कार

208

मुजफ्फरपुर-सरैया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पगहियां ऐमा के कोरोनावायरस बीमारी से पीएमसीएच पटना मे अमित कुमार सिंह 40 वर्षीय व्यक्ति बीते दिन मृत्यु हो गया। लेकिन जब इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पारु विधायक अशोक कुमार सिंह को दी गई उन्होंने वहां जाकर अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया ।

ऐसे ही नेक और अच्छे काम के लिए विधायक अशोक सिंह हमेशा से लगे रहते हैं ।जिस समय लोग घर से नहीं निकल रहे थे, उस समय परिवार के सदस्य अपने परिवार के अंतिम संस्कार के लिए भी तैयार नहीं होते थे, उस समय भी यह काम विधायक जी के द्वारा किया गया। और इसी काम के वजह से जनता उन्हें चौथी बार अपने क्षेत्र का विधायक चुना है ।पगहिया एमा के मृत व्यक्ति अमित कुमार के घर पर जाकर उनके पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।