महागठबंधन के सभी घटक दलो के आह्वान पर पूरे बिहार में बंदी का दिखा असर।

183

वैशाली-जिले के जंदाहा प्रखंड में जहाँ छात्रो के समर्थन मे महागठबंधन के सभी घटक दलो के आह्वान पर पूरे बिहार को बंद कराया और साथ-साथ बिदुपुर स्टेशन चौक पर राजद कार्यकर्ता, माले सभी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर बंदी करा रहे थे।

तस्वीरे बिदुपुर स्टेशन बाजार NH 22 के पास की है।जहां हाजीपुर जंदाहा वाली फोर लेन को राजद,माले सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है।नेताओं ने बिच सड़क पर आगजनी कर सैकड़ों गाड़ियों को रोक ।

जिससे बाजार मे आवागमन भी पूरी तरह ठप हो गया ।माले नेता डाँ ज्वाला कुमार के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी किया।

givni_ad1

राजद नेता रंजन यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का ऐलान था कि अगर उनकी सरकार बनती तो 10लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाता पर ये सरकार पूर्ण रूप से रोजगार व युवा विरोधी है।जिसको रोजगार दिया जाना चाहिए उसे जेल की सजा दी जाती है।लाठी बरसाया जा रहा है।

संवाददाता:-राजेन्द्र कुमार।