राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2021 के अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी प्रणब कुमार ने पत्रकारों को दी बधाई और कहा कि निडरता से करें पत्रकारिता।

244

मुजफ्फरपुर:-राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2021 के अवसर पर आज समाहरणालय सभाकक्ष में परिचर्चा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम ,प्राचार्य एल०एस कॉलेज डॉक्टर ओ०पी राय, डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह, डीपीआरओ कमल सिंह तथा विभिन्न मीडिया हाउस के वरीय पत्रकारों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम का आगाज जिला जन-संपर्क अधिकारी कमल सिंह के द्वारा स्वागत भाषण के रूप में किया गया।कार्यक्रम में सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारियों और सभी मीडिया हाउस के प्रतिनिधियों की उपस्थिति को लेकर उन्होंने धन्यवाद दिया तथा निर्धारित विषय “Who is not Afraid of Media”? पर विस्तृत प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मीडिया से जुड़े सभी मित्रों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी तथा निडर होकर जन सरोकार से जुड़े मामलों पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ पत्रकारिता करने की बात कही।

givni_ad1