सांस पुतोह ने एक साथ मिलकर अपने देवर को लाठी डंडे से पीटा

70

हाजीपुर वैशाली/राजापाकर थाना के बराँटी ओपी क्षेत्र के बराँटी गांव के वार्ड नंबर04निवासी उपेन्द्र सिह पिता स्व,पुकार सिह के पुत्र उपेन्द्र सिह को भाभी बनारसी देवी पति कामेश्वर सिह,पुतोह रिकू देवी पति पलकु सिह ।बनारसी देवी भाभी एवं पुतोह रिकु देवी ने मिलकर अपने चचेरे ससुर उपेन्द्र सिह को लाठी डंडे से काफी धुनाई कर पीटा।

इतना पिटा कि सर से खून तक निकल गया। आम के चंईला के डंटा बनाकर धुनाई किया।जबकि उपेन्द्र सिह अविवाहित व्यक्ति है।जो बंडा है।सूत्रों के अनूसार पता चला कि उपेन्द्र सिह अपने बड़े भाई कामेश्वर सिह एवं भाभी बनारसी देवी से अपना हक खोजा तो ये लोग उल्टे उपेन्द्र सिह को लाठी डंडे से पिटाई कर दिया।जबकि उपेन्द्र सिह अविवाहित व्यक्ति है।उनको घर मे कोई सदस्य देखना नही चाहता है।

फिर भी उपेन्द्र सिह जो कमाते है वह कमाई अपने भाभी और पुतोह को दे देते है।फिर भी उनको पिटाई किया जाता है।उपेन्द्र सिह को अपना हिस्सा तीन कठ्ठा जमीन हिस्सा होता है।उपेन्द्र सिह का कहना है कि मै जो भी कमाता हूँ।भाभी एवं भाभी की पुतोह डरा धमकाकर ले लेता है।

givni_ad1

गांव मे मेरा कोई सुननेवाले नही है।जब मै केस करने के लिए थाना जाते है तो मुझे रेप करने का धमकी देता है,इस पर मै डरकर केस नही कर पाता हूँ।बनारसी देवी के दो पुत्र संजीत कुमार, पंलकु कुमार ये दोनो प्राईवेट जाँव बाहर रहकर करता है।

घर पर पुतोह रिकु देवी, साऔस बनारसी देवी, एवं भाई कामेश्वर सिह एवं बच्चे लोग यहां रहते है।सभी लोगो मेरे उपर दबाव बनाते रहते है कि आप पैसा दिजिए तो खाना मिलेगा नही तो खाना नही मिलेगा।उपेन्द्र सिह का कहना है कि मै बिजनेस कि तो सारा पैसा घर वालो को दे दिया।अब मेरे पास पैसा नही है कहाँ से दूँ।तब मै मिडिया का सहारा लिया हूँ।