करनी का मिला फल, कसाया कानून का शिकंजा , सौरभ हत्याकांड में 1 व विधि व्यवस्था भंग करने के मामले में 3 हुआ गिरफ्तार , गया जेल

280

मुजफ्फरपुर के कांटी पुलिस ने सोनवर्षा में हुए प्रेम प्रसंग में सौरभ कुमार उर्फ मोनू के हत्याकांड के एक नामजद आरोपी सोनवर्षा निवासी सुशांत पांडे उर्फ विनय पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।

साथ ही पुलिस ने मृतक लड़का पक्ष की ओर से विधि व्यवस्था को भंग व प्रभावित करने के मामले में रेपुरा गांव के अशोक ठाकुर एवं रामपुर साह के रंजीत कुमार व मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

इधर, मृतक लड़का सौरभ कुमार उर्फ मोनू के पिता मनीष कुमार ने लड़की के परिजन सोनवर्षा निवासी प्रशांत पांडे , सुशांत पांडेय उर्फ विनय पांडे, गौरव पांडे , समेजन पांडे पर हत्या करने की आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

givni_ad1