अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार कोविड 19 का लिया टीका

206

प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा देश व बिहार प्रदेश कोरोना वायरस जैसे संक्रमक महामारी से त्रस्त है. कोरोना का दूसरी लहर में हजारो माता पिता भी भाई बहन साथियो को खोए है जिसके परिवार के प्रति मेरा संवेदनाये है हम बिहार के सभी सरकारी अमीन साथियो छात्र छात्राओ युवाओं बड़े बुजुगों ओर राज्य के सबसे नीचे पायदान पर बैठे मजदूर किसानों से अपील है कोरोना वाइरस संक्रमक बीमारी से लड़ने के लिए कोविड19 का टिक्का महत्वपूर्ण है जिससे आपके शरीर का हुमिनिटी क्षमता बढायेगा.

मुझे लगता है कि राज्य में अभी तक 40 से 45 प्रतिशत राज्य वासियो ठिका लिए होंगे जबकि पूरे राज्य वासियो को ठिका लेना अनिवार्य है। वर्तमान नियमानुसार प्रथम टिका के ठीक 84 दिन बाद दूसरे टिक्के ससमय लेना सुनिश्चित करे।

राज्य के सभी युवाओ से अपील है कि अपने अपने पंचायत के सभी माता बहनों को जागरूकता के माध्यम से सभी को टिक्का दिलाये। सरकार को गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुये अपने जिम्मेदारी को भलीभांति समझते हुए मास्क का उपयोग साबुन से हाथ धोना सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी सुनिश्चित करे।

givni_ad1