तोनो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया
हाजीपुर,वैशाली: बिदुपुर थाना के चकौसन कब्रिस्तान के निकट हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर तेज गति से बुलेट चला रहे युवक की बुलेट बाईक असन्तुलित होकर मुख्य मार्ग पर ही पलट गई, जिस कारण उस पर सवार तीनो युवक ग़ंभीर रूप से जख्मी हो ग्ए। जख्मी युवक को इलाज के लिए बिदुपुर थाना की पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर इलाज के लिए लाया।जहाँ डाँक्टर के द्बारा त्वरित गति से जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी युवक बिदुपुर थाना के गोविंद पुर गोखुला गांव के सर्वेश कुमार पिता दर्शन चौधरी, रवि कुमार पिता गोरेलाल सिह एवं बिट्टू कुमार पिता दिलीप कुमार सिह है।
सर्वेश कुमार सिह स्वय बुलेट चला रहा था, तेज गति बाईक का होने के कारण असन्तुलित होकर बाईक हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर पलट गई। जिस कारण तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी सर्वेश कुमार की हालत काफी चिंताजनक होने के कारण डाँक्टर ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। जबकि रवि कुमार एवं बिट्टू को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। घटनास्थल पर भी लोगो़ की काफी भीड़ जुट ग्ए थे।
वही घटना की सूचना मिलते ही परिजन बिदुपुर अस्पताल पहुंच गए। तीनो जख्मी युवक के परिजन रोते रोते काफी परेशान देखी गयी। इस संबंध मे थानाध्यक्ष धन्जय पांडेय ने बताया कि तीनो युवकों की स्थिति चिंताजनक है। पुलिस द्बारा सूचना मिलते ही तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
संवाददाता: राजेन्द्र कुमार