राम विनय कुमार ने संभाला तुरकी ओपी का पदभार।

123

मुजफ्फरपुर- जिलें के कई थानों के थाना अध्यक्षों के हुए तबादला हुआ जिस में तुरकी ओपी के भी थाना अध्यक्ष ललित कुमार का भी तबादला हो गया हैं ।

नए थाना प्रभारी के रुप में राम विनय कुमार ने अपना प्रभार संभाला हैं। आज जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष आलोक यादव के द्वारा उनको पदभार संभालने के उपलक्ष्य में उनको उपहार देकर स्वागत किया साथ में प्रशांत सिंह, विकास कुमार,सनी कुमार,कुंदन कुमार,संजीत कुमार और भी कई साथी मौजूद थे।