होली और शब-ए-बारात को लेकर सरैया थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

560

सरैया थाना परिसर में होली और शब-ए-बारात को लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के संग शांति बैठक अयोजित की गई।

इस दौरान आगामी त्यौहारों को प्रेम व भाईचारे के साथ मनाने के साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने व शरारती तत्वों की सूचना थाना को देने की अपील की गई।

इस मौके पर व्यवसाय संघ सरैया के अध्यक्ष शशिकांत साह, सचिव ननहक साह, समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता, मुखिया किशोरी पासवान, लखिन्द्र साह , दिलीप राय, राजा राय सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

givni_ad1