कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत बसौली जंगलेश्वर शिव मंदिर परिसर में महा शिवरात्रि के अवसर पर समस्त ग्रामीणो के सहयोग से 161 कन्याओ द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया।

215

कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत बसौली जंगलेश्वर शिव मंदिर परिसर में महा शिवरात्रि के अवसर पर समस्त ग्रामीणो के सहयोग से 161 कन्याओ द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया।

जहां आचार्य भोला झा ने मंत्रोच्चारण के साथ कदाने नदी से जलबोझी कर यज्ञ स्थल पहुंचे जहां आचार्य भोला झा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ कराया।

यज्ञ यजमान श्याम कुमार व रीना कुमारी ने बताया कि यह 59 वां स्थापना दिवस पर आयोजित अष्टयाम सभी ग्रामीणो के सहयोग से होते आ रहा है । गुरूवार को समाप्ति के उपरांत शिव,पार्वती , हनुमान समेत अन्य की भव्य झांकी निकाली जाऐगी। जो पूरे मोहल्ले मे भ्रमण के बाद शाम मे वापसी के बाद रात्रि मे शिव विवाह प्रसंग का कार्यक्रम स्थानीय रामसुंदर सिंह व रामदास सहनी समेत अन्य कलाकारो द्वारा आयोजित है। इस दौरान स्थानीय राम औतार भगत, रामप्रित सिंह, नारायण ठाकुर, धनेश्वर सहनी, रामानंद चौधरी, बतहू सहनी,अशोक भगत, शंकर कुशवाहा, सकल भगत, नंदू सिंह, गुलाब , विवेक, प्रमोद गिरी, गौङी सिंह समेत दर्जनो प्रबुद्ध जन मौजूद थे।

givni_ad1

संवाददाता हरि ओम कश्यप