146

उत्पाद विभाग को मिली सफलता शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रपुर – मुज़फ़्फ़रपुर एसएसपी जयंतकांत के आदेश के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब और शराब कारोबारी पर नकेल कसने को लेकर लगातार तत्पर है और टीम को सफलता भी मिल रही है।

इसी क्रम में आज उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार रविशंकर के नेतृत्व में SI अल्पना कुमारी के देखरेख मे एक टीम गठित कर मनियारी थाना अंतर्गत जमहरुआ गांव में छपमारी की गई छपामारी के क्रम में एक अभियुक्त विनोद कुमार महतो को 10 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

givni_ad1

वही दूसरी सफलता शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में अंजली कुमारी और भोले शंकर के साथ एक छापेमारी दल का गठन कर गायघाट थाना अंतर्गत गौरानगर गाँव मे छपमारी कर एक अभियुक्त पुतुल सिंह के घर से 11.925 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। छापेमारी दल को देख कर अभियुक्त भागने में सफल रहा। हरिओम कश्यप की रिपोर्ट।