सरैया प्रखंड के बेरुआ पंचायत में मुखिया अशफाक आलम द्वारा किया गया पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास

102

मुजफ्फरपुर-सरैया प्रखंड के बेरुआ पंचायत में एक करोड़, चौबीस लाख, इकत्तीस हजार, चार सौ रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास मुखिया मो.अशफाक आलम ने किया।

इस दौरान मुखिया अशफाक आलम ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के शुरू होने से पंचायत के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। यहां जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दाखिल-खारिज, जाति, निवास एवं आय आदि प्रमाण-पत्रों के लिए जनता को अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

पंचायत सरकार भवन के आरटीपीएस काउंटर पर इन सब सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वही उन्होंने कहा कि पंचायत का विकास हमेशा से मेरी पहली प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगा।

givni_ad1

इस मौके पर सन्नी कुमार, जितेंद्र कुमार, ज़हीर आलम, पप्पू लाल, अमित कुमार, अभय राय आदि उपस्थित थे।