कुढनी प्रखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज

148

मुजफ्फरपुर- कुढनी प्रखंड के 2 पंचायतों के आवास सहायक ने 5 लाभार्थियों पर शनिवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

चंदहट्टी के आवास सहायक अर्चना की ओर से दर्ज प्राथमिक में पंचायत के अमरेश साहनी पिता रामजतन सहनी, सरिता देवी पति रामप्रवेश सहनी, पुष्पा देवी पति शंभू सहनी को आरोपित किया है।