मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी गई 70 वें जन्मदिन की बधाई

84

मुजफ्फरपुर-कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक स्थित तुर्की पंचायत भवन में माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के 70वी जन्मदिन पर जिला जदयू किसान प्रकोष्ठ के नेता रामसूरत कुशवाहा जी, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार अबोध जी, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कुमार यादव, जदयू के युवा अध्यक्ष अजय कुमार, रतनौली पं0अध्यक्ष हरि ओम कश्यप,व नवल राय (पैक्स अध्यक्ष) जिला से आये जदयू के लोग।

प्रखंड के 39 पंचायत से बूथ अध्यक्ष लोगों ने नीतीश कुमार के 70वे जन्मदिन पर (विकास दिवस) के रूप में मनाया और केक काटकर सभी ने एक-दूसरे को खिलाया। और पार्टी को मजबूत बनाने का निर्णय लिया । साथ ही अबोध जी को चौथे बार प्रखंड जदयू अध्यक्ष बनने पर सभी ने खुसी बनाया। मौके पर मौजूद गोपाल जी, रमेश कुमार सिंह,रिपुसुधन कुमार आदि उपस्थित थे।

समवादाता-हरि ओम कश्यप

givni_ad1