बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ की बैठक।

165

हाजीपुर वैशाली।सहदेई बुर्जुग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पूर्वी सोनार टोली शिव मंदिर के समीप बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ के कार्यालय मे कार्यकारिणी का बैठक भारतीय मजदूर संघ के द्बारा किया गया।जिसमे हरेश्वर प्रसाद सिह की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न किया गया।

बैठक मे आगामी10 एवं11अप्रैल को आयोजित होने वाले त्रिवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन मे भाग लेने हेतू पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।विदित हो कि त्रिवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन भागलपुर मे आहुत की जाएगी।बैठक मे मुख्य वक्ता के रूप मे रामबाबू सिह उपस्थित थे।

परिचर्चा मे संगठन के विस्तार एवं न्ए सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया गया।साथ ही जिला कार्यकारणी के सभी सदस्यों को भी सभी मजदूरों को संगठन से जोड़ने का निर्देश दिया गया।

givni_ad1

निर्देश जिला जिला मंत्री विभा सिह के द्बारा दिया गया बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण छ मजदूर सौघ के जिला मंत्री विजय कुमार ने विजय गुप्ता को महनार का सहसंयोजक राम नारायण शाह को संयोजक तथा सुखेश्वर राय को सदर प्रखंड का संयोजक पद पर नियुक्त किया।

इस बैठक मे जिला अध्यक्ष मीरा सिह, कविता देवी,संतोष सिह, रमेश सिह, रामबाबू राय,भारत रक्षा मःच के प्रदेश मंत्री महाराणा श्याम सिह राठौड़ उपस्थित थे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार