मुजफ्फरपुर-कुढनी प्रखंड के किनारू पंचायत के किनारू -रतनौली के बीच गुजरने वाली हाईटेंशन जर्जर तार के शाॅट सर्किट से लगी आग से ढकहां चौर मे लगी हजारो हेक्टेयर गेंहू मे आग पकङ ली।
हवा तेज होने के कारण जब-तक विजली काटी गई तब-तक किनारू के किसान गोपाल राय के 12 कट्ठा, नागेंद्र शर्मा चार कट्ठा, देवेंद्र साह तीन कट्ठा मे लगी गेंहू की तैयार फसल नष्ट हो गया । स्थानीय शत्रुघ्न राय ने मुखिया जगदीश माझी को सूचित किया। विजली विभाग को सूचित कर लाईन कटवाया। तब-तक एक एकङ गेंहू जल गया। वही समाजसेवी अकबर बारसी व दिलीप कुमार ठाकुर ने जिलाधिकारी से कुढनी प्रखंड के मनियारी थाना मे एक मीनी फायर ब्रिगेड वाहन की मांग किया ।
इधर कुढनी सीओ रंभू ठाकुर ने जले हुए गेंहू की क्षति का आकलन कर वरीय पदाधिकारियो को अवगत कराते हुए किसानो की मांग को रखेंगे ।