एक महिला कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

852

#WCNews
#BigBreakingNews

बेतिया – इस बक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है जहां एक महिला कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

महिला सिपाही का नाम मधु कुमारी बताया जा रहा है जो गया के चंदरौती थाना क्षेत्र के चौराही गांव की रहने वाली थी जो बलथर थाने में तैनात थी। महिला सिपाही ने थाने के बैरक में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जाता है कि 12 दिन पहले ही लौरिया थाने से तबादले के बाद वह बलथर थाने में आई थी। मई महीने में उसकी शादी होने वाली थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने पूरे मामले की गहनता से जांच की।

givni_ad1

एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला पारिवारीक विवाद का लग रहा हैं। मृतका के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है। एसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए FSL की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया। मामले की जांच के लिए नरकटियागंज SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया हैं। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूरे मामले की जांच के बाद हीं घटना का असर कारणों को पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

वरिष्ठ पत्रकार हरि ओम कश्यप की रिपोर्ट।