Site icon
WC News

कुढनी प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंन्द्र मे दिव्यांगजनो के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने को शिविर आयोजित की गई।

WCNews

मुजफ्फरपुर -कुढनी प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंन्द्र मे दिव्यांगजनो के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने को शिविर आयोजित की गई।

शिविर मे प्रखंड के विभिन्न पंचायतो से आयें लगभग 21 दिव्यांगजनो का आवेदन प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम मे प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, केन्द्र प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, केस प्रबंधक राॅविन पासवान , लेखपाल देवेंद्र कुमार, सरोज कुमार, जूली कुमारी, विनिता कुमारी, निकेश कुमार, मितू सिंह, ज्योतिबाला ने मौजूद दिव्यांगजनो का सहयोग किया।

वरिष्ठ पत्रकार हरि ओम कश्यप की रिपोर्ट।

Exit mobile version