टीबी रोग की जागरूकता के लिए बैठक डाँ पूनम शर्मा के आवास पर ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान द्बारा तेरह पंचायत काँडिनेटरो के साथ बैठक।

243

हाजीपुर वैशाली।महुआ अनुमंडल क्षेत्र के राजापाकर के मीरपुर प्रताढ मे डाँ पुनम शर्मा के आवास पर ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान द्बारा तेरह पंचायत काँडिनेटरो के साथ बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुखिया नरेश कुमार व संचालन हाजीपुर अनुमंडल काँडिनेटर कुणाल कौशल के द्बारा किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप मे ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक सुरेन्द्र कुमार पासवान ने मौजूद पंचायत काँडिनेटर को बताया कि दो हफ्तों से ज्यादा खांसी वाले लोगो़ को टी बी की जाँच अवश्य कराये और वार्ड स्तर पर सर्वे कर टीबी रोग मुक्त पंचायत का निर्माण करे।

इस अवसर पर राजकिशोर सिह,शौभु सिह,दिग्विजय, बेबी कुमारी, ममता देवी, पिंकी देवी सहित 13पंचायत काँडिनेटर उपस्थित थे।

givni_ad1

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार