सबक द लेसन ” वेब सीरीज में रानी चटर्जी ने जलवा बिखेरा ।

534

” सबक द लेसन ” वेब सीरीज में रानी चटर्जी ने जलवा बिखेरा । यू आर प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिन्दी वेब सीरीज ” सबक द लेसन ” की शूटिंग इन दिनों मुम्बई में बहुत ही धूमधाम से चल रही है, लेखक निर्देशक दिलआवेज़ खान ने बताया कि मुख्य भूमिका में रानी चटर्जी, इक़बाल रज़ा, सन्नी खान,सिद्धार्थ सेंगर,विनोद सिंह,भाविका, फरहीन शेख़, बालेश्वर सिंह और अशोक कुमार तांती हैं,कहानी क्राइम सस्पेंस और इमोशन से भरी है , जो दर्शकों को बहुत ही पसंद आयेगा ।

उन्होंने बताया कि सामाजिक मुद्दा पर आधारित इस कहानी को रानी चटर्जी की अदाकारी ने और भी रौचक एवं शानदार बनाया है ।

इस फ़िल्म की कथा ,पटकथा , संवाद लेखन, लेखक निर्देशक दिलआवेज़ खान ने बहुत ही सरलता एवं सहजता से किया है , वहीं प्रमोद पाण्डेय ने बहुत ही खूबसूरती से छायांकन किया है फ़िल्म शीघ्र ही एम एक्स प्लेयर पर रिलीज़ किया जायेगा ।

givni_ad1