Site icon WC News

सरैया प्रखंड के गोरीगामा डीह पंचायत में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ पैक्स चुनाव

मुजफ्फरपुर :सरैया प्रखंड के अंतर्गत गोरीगामाडीह में पैक्स चुनाव बहुत ही शांति तरीके से संपन्न हुआ जिसमें महिलाएं और पुरुष ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

गोरीगामा डीह पंचायत के हाई स्कूल में ही बुथ बनाया गया था ।जो दो भागों में बटा हुआ था जिसके एक भाग मे कुल 267 मत डाले गए ।जिसमें महिलाएं की संख्या 29 और पुरुषों की संख्या 238 थी ।और दूसरे भाग में कुल 308 मत डाले गए ।जिसमें महिलाओं की संख्या 66 और पुरुषों की संख्या 242 रही।

वही बुजुर्ग वोटरों की संख्या भी अच्छी रही, जिसमें पंचायत के ही पूर्व डाक बाबू सुरेंद्र प्रसाद साही ने अपने पोतों के सहारे आकर अपना वोट डाला ।साथ ही पंचायत के मुखिया पति छोटन पासवान ने भी आकर अपने मत का प्रयोग किया।

Exit mobile version