कार की ठोकर से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत

143

मुजफ्फरपुर :मोतीपुर थाना के पनसलवा चौक के समीप राजमार्ग संख्या 28 पर शनिवार के दिन अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस सड़क हादसे में मृतक के पुत्र के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी पुत्र को इलाज के लिए मोतीपुर पीएचसी में दाखिल कराया।

चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है। मृतक सेंदुआरी गजसिंह निवासी विश्वनाथ राय बताया जा रहा है।जबकि जख्मी युवक की पहचान सुनील राय के रूप में हुई है। इस सड़क हादसे की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुज़फ़्फ़रपुर मोतिहारी सड़क मार्ग को जाम कर दिया।

givni_ad1

मोतीपुर के अंचलाधिकारी अरविंद कुमार अजित एवम मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।

लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहने के फलस्वरूप इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु मुज़फ़्फ़रपुर भेज दिया है।