ख्वाजा गरीब नमाज मैनुद्दीन चिश्ती का उर्स के साथ ही चादर पोसी बना हिन्दू,मुस्लिम समुदाय का एकता का मिशाल।

157

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर मधुवन पंचायत के माड़ीपुर गाँव मे सालों से आ रही परंपरा ख्वाजा गरीब नमाज मैनुद्दीन चिश्ती का उर्स व चादरपोशी। जिसे वहाँ के सभी ग्रामीण हिन्दू हो या मुस्लिम एक साथ मिलकर इस त्योहार को बड़े ही सादगी से मनाते है।

वहाँ के मौलाना मो0 जमीर साह जी बताते है कि बहुत दूरदराज से लोग यहाँ ख्वाजा गरीब नमाज मोईनुद्दीन चिश्ती के दरवार में अपनी अपनी मन्नते फरियाद लेकर आते है।

बाबा सब लोगो की मांगी गई मन्नते जरूर पूरा करते है।हमारे बाबा के दरवार में हिन्दू मुस्लिम सभी लोग साथ मे आकर दुआ माँगते है।ये भी अपने आप मे इक मिशाल है।

givni_ad1

आगे मौलाना साह ने बताया कि इसमें एक कमिटी भी बनी हुई है जो इस मेले की जिम्मेदारी को अच्छी तरह से अभी तक संभाल रहे है।

इस मौके पर मनियारी थानाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद,प्रशिक्षु ए एस आई कुंदन कुमार सहित शिरकत करनेवालो में मो0रुस्तम,मो0 समीम, मो0 शमशाद,मो0 कुर्बान सहित कमिटी के सारे मेंबर मौजूद थे।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट।