सरैया व पारू की बिजली 20 तक रहेगी बंद

167

मुजफ्फरपुर: विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया के बखरा एवं पारू सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति गुरुवार से 20 फरवरी तक रीकंडक्टिंग के काम के कारण करीब 6 घंटे तक बंद रहेगी। 33 केबीए के विद्युत संचरण लाइन के रीकंडक्टिंग का काम चल रहा है।

पुराने पोल की जगह नये बिजली के पोल एवं तार लगाने का काम किया जा रहा है। इसके कारण विद्युत आपूर्ति को बंद रखा जाएगा।

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सरैया के जेई अश्विनी कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

givni_ad1