सरैया प्रखंड के बहिलवारा गोविंद पंचायत के सिउरी गोपीनाथपुर में जन्म दिवस के अवसर पर किया गया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

117

सरैया प्रखंड के सिउरी गोपिनाथपुर स्थित डिज़ाइन भवन पर शुक्रवार को इंडियन एग्जाम ग्रुप व मुज़फ़्फ़रपुर के एक निजी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तवीर संतोष कुमार के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

शिविर में 40 रक्तवीरों ने रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश दिया.रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रिंशु मोदी,डॉ संदीप सागर, अतुल कुमार,,पंकज कुमार व मुखिया सुबोध शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में सिउरी गोपिनाथपुर निवासी
माँ बेटी किरण देवी व ज्योति कुमारी ने रेयर ग्रुप का ब्लड डोनेट किया.वहीं दम्पति रविशंकर कुमार व नीतू ने रक्तदान कर मिसाल पेश किया।

महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही.

givni_ad1

वहीं महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही.वहीं रक्तदान शिविर को सफल बनाने में City blood bank के डॉ रंजीत कुमार की टीम के साथ धीरेंद्र कुमार सहित अन्य ने शिविर आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.मौके पर रक्तदाता कमलेश कुमार, सुमन कुमार,अभय चौधरी,अभिनव कुमार,रितिक कुमार,अमित कुमार, आरती कुमारी ,अमन कुमार,सहित दर्जनों रक्तवीरो नद रक्क्तदान किया.वहीं संतोष कुमार के जन्मदिन पर रक्तवीरों ने केक काटकर बधाई दिया.