Site icon WC News

गणतंत्र दिन पर बराँटी ओपी अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने ओपी कंपस मे झंडा फहराने का समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई।

हाजीपुर वैशाली।आज 72वाँ गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप मे बराँटी ओपी कार्यालय परिसर मे झंडा फहराने का कार्यक्रम आयोजित की गई।इस समारोह मे बराँटी ओपी अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने झंडा तोलन का कार्यक्रम संम्पन्न हूआ।

इस कार्यक्रम मे ओपी अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव,एसो मुनेश्वर कुमार,हरिनारायण चौधरी, लालबाबु राय,नरसिग राम,डीएपी गृहरक्षक, एवं चौकीदार, दीलीप तिवाड़ी, एवं अनधरबाड़ा पंचायत के सरपंच एवं दयालपुर पंचायत के भूतपूर्व मुखिया प्रदुम्न तिवाड़ी, एवं अनधरबाड़ा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया मंजु देवी पति अर्जुन राय इस झंडा तोलन कार्यक्रम मे उपस्थित हूए।

ओपी अध्यक्ष ने कहा कि भारत एक ऐतिहासिक दिन हैजिसमे दुनिया के सबसे बड़े लिखित और प्रभावी संविधान दिया गया है।

और लोकतांत्रिक देश घोषित किया गया है।हर नागरिक को संविधान के स्वाभिमान से जीने का स्वतंत्र अवसर देता है।संविधान की रक्षा करने और समाज के निर्माण करने का अधिकार प्रदान करता है।

Exit mobile version