सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापाकर मे प्रथम दिन साथ पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया।

230

हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करने के लिए जिले मे बीते16जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है।इसु कड़ी मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापाकर मे60स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाब के टीकाकरण लगाए गए।जानकारी देते हूए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ राजेश कुमार ने बताया है कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापाकर मे प्रथम दिन 60स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया है।

टीका लगवाने वालो मे प्रखंड क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी सेविका एवं अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी शामिल है।

उन्होंने बताया कि यहाँ वैक्सीन की 101कोविड शिल्ड भायल उपलब्ध कराया गया है।जिसमे60लोगो को टीकाकरण किया गया।टीकाकरण का कार्य सप्ताह मे 2 दिन ,मंगलवार एवं शनिवार को दिया जाएगा।

givni_ad1

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार