केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के तमाम नाकों पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। लेकिन इस ट्रैक्टर रैली के दौरान अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प की कई घटनाएं देखने को मिली हैं. प्रदर्शनकारी किसान लाल किला परिसर में भी दाखिल हो गए और अपना झंडा फहराया
इस बीच, ये रिपोर्ट है कि टिकरी बॉर्डर से अब भी ट्रैक्टर निकल रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि ये ट्रैक्टर लाल किले की तरफ कूच कर सकते हैं।
बता दें कि कई प्रदर्शनकारी किसान जगह-जगह बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दिल्ली में घुस गए। वहीं भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
सवाल यही है कि पिछले दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों को आखिर किसने भड़काया? गणतंत्र दिवस के मौके पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद आखिर प्रदर्शनाकारियों ने इतना उत्पात कैसे मचाया?
दीपक कुमार निषाद की रिपोर्ट
टिकरी बॉर्डर, दिल्ली