राष्ट्रीय युवा दिवस को दरभंगा NSUI बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए लहेरिसराय टावर पर जूता पोलिश किया

155

जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा
देश का छात्र छात्राओ नोजवानो मजदूर किसानों युवाओ त्रस्त है देश का प्रधानमंत्री बिहार का मुख्यमंत्री मस्त है श्री कुमार ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा विधानसभा चुनाव में बिहार के जनता से 19 लाख रोजगार देने की वायदों को जल्द से जल्द पूरा करें क्योंकि बिहार के जनता को आप जैसे दलबदलू मुख्यमंत्री पर से विश्वास खत्म हो चुका है लोकतंत्र का हत्या कर राज्य के गद्दी पर विराजमान मुख्यमंत्री जी बिहार के युवाओं के साथ भी गद्दारी करना बंद करे विगत 15 सालों से बिहार के छात्र नौजवान युवाओं को लॉलीपॉप देकर ठगने का काम किये है लेकिन इस बार बिहार के युवाओं को रोजगार देना होगा वहीं विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा आप देश के युवाओं को दो-दो करोड़ रोजगार देने के नाम पर गुमराह किए फिर भी देश के जनता ने आपको देश का जिम्मेदारी दीया है देश में आपके द्वारा थोपे हुए काला कानून के वजह से किसानों सड़क पर अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं देश के छात्र छात्राओं रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है उपरोक्त तमाम बिंदुओं पर पुनः विचार करते हुए छात्र-छात्राओं गरीब किसानों के हित में निर्णय ले। वही प्रभारी जी सा नमक खान ने कहा स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने वाले उन व्यक्तियों से पूछते देश के युवाओं दर-दर भटक रहा उस पर आप की बोलती बंद क्यों हम लोग देश की आजादी में लड़ाई लड़ने वाले तमाम वीर सपूतों और महान स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को निष्ठावान रूप से शत शत नमन करते हैं राष्ट्रभक्ति करने वाले ढकोसला बल्लेबाजी करना बंद कर देश के छात्र नौजवान युवाओं के बेरोजगारी को दूर करने के लिए देश के छात्र नौजवानों के कदम से कदम मिलाकर साथ दे मीडिया प्रभारी सुमित राय जिला सचिव कन्हाई कुमार यादव कॉलेज अध्यक्ष मुकुंद कुमार चौधरी बीबी अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा कॉलेज प्रभारी जीशान आमद खान छात्र नेता दिलखुश कुमार अंकित कुमार प्रियांशु कुमार हिमांशु कुमार सुधांशु कुमार जमाल खान कुमार सिंह आनंद कुमार सहित दर्जनों टीम उपस्थित थे