Site icon WC News

मुजफ्फरपुर बंधन बैंक लूट मामले का खुलासा, 4 लुटेरे को पुलिस ने धर दबोचा, लूट की रकम बरामद

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में सकरा बंधन बैंक लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 17 लाख की लूट को अंजाम देने वाले 4 लुटेरों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से 16 लाख से अधिक की राशि बरामद कर ली गयी है. लूट की रकम को पटना के कंकडबाग से बरामद किया गया है. जिसकी पुष्टि एडीजी अभियान सुशील खोपड़े ने की है.

पूरे घटनाक्रम की बात करे तो शुकवार की दोपहर करीब पौने एक बजे सकरा थाना क्षेत्र में बरियापुर ओपी के दोनहा में पांच बाइक सवार बदमाश हथियारों के साथ बैंक में घुसे गए. बंदूक का डर दिखाते हुए कैशियर से 17 लाख रुपए लूट लिया. मौके पर विरोध करने वाला एक ग्राहक को भी गोली मारकर फरार हो गए.

Exit mobile version