अनियंत्रित स्क्रारपियो ने साईकिल सवार को कुचलते हूए पलटी,तीन घायल।

126

मशरक(सारण)मशरक छपरा एस एच90 पर मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव के सामने गुरूवार को छपरा की तरफ से आ रही अनियंत्रित स्क्रारपियो ने सड़क किनारे साईकिल सवार को रौदते हूए बिजली के पोल मे टक्कर मार सड़क किनारे पलट गई जिसमे साइकिल सवार और स्क्रारपियो सवार दो लोग घायल हो ग्ए।

घायल साइकिल सवार की पहचान गोपालवाड़ी यादव टोला गांव निवासी स्व,अऩत राय के 60वर्षीय पुत्र झुलन के रूप मे हूई।वही स्क्रारपियो मे सवार दो लोग मामूली रूप से घायलावस्था मे फरार हो ग्ए।साइकिल सवार घायल वृद्ध को इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया गया जहाँ उनकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।स्क्रारपियो हनुमानगंज कतालपुर गांव निवासी शशी भूषण प्रसाद की बताई जा रही है।

स्क्रारपियो जेएच03डी4748है जो संतोष कुमार गुप्ता के नाम से रजिस्टर्ड है।मामले मे लोगो ने बताया कि स्क्रारपियो तेज रफ्तार से मशरक की तरफ आ रही थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे साइकिल सवार को टक्कर मार बिजली के पोल मे टक्कर मारते हूए पलट गयी।

givni_ad1

घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस दारोगा अरविंद कुमार शर्मा दल बल के साथ पहुंच पलटी स्क्रारपियो को अपने कब्जे मे लेकर थाना लाए और मामले मे जाःच पड़ताल कर रहे है।

स्क्रारपियो ने साईकिल सवार को कुचलते हूए पलटी,तीन घायल।अनियंत्रित