महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का उद्धाटन एसडीओ महनार मनोज प्रियदर्शी ने फीता काटकर किया

167

हाजीपुर वैशाली।महनार-वैशाली जिले मे आज सभी8केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुरुआत हो चुका है।वही बात करे वैशाली जिले के महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जहां16जनवरी यानी आज से शुरू होने वाली कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर सुबह से ही पूरी तैयारी जोड़ो पर थी।स्वास्थ्य केन्द्र मे तैनात सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरे उत्साह से इसकी तैयारी मे लगे रह ।

जिसके बाद स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे महनार अनुमंडल पदाधिकारी मनोज प्रियदर्शी ने टीकाकरण का उद्धाटन फीता काटकर किया जहाँ कोरोना वैक्सीन की पहली टिका महनार स्वास्थ्य केन्द्र मे तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी अभिलाषा कुमारी को दिया गया।इस दौरान महनार एसडीओ मनोज प्रियदर्शी ने बताया कि कोविड19का टीक पहले100लोगो को दिया जाएगा।जिनलोगों का पहले रजिस्ट्रेशन किया गया है।साथ ही उन्होंने बताया कि आगे जो सरकार का गाइडलाइन होगा उसके अनुसार कार्य होगा।

इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डाँ मनोरंजन सिह,महनार बीडीओ डाँ शुदर्शन,सीओ रमेश प्रसाद सिह,थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह एवं महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

givni_ad1

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार