लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष का हूआ भव्य स्वागत शैलेश स्थान के निकट।

265

हाजीपुर वैशाली।वैशाली जिले के महुँआ प्रखंड के फुलवरिया, राजा शैलेश स्थान के निकट लोजपा के लोकप्रिय बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री प्रिस राज पासवान को समस्तीपुर जाने के क्रम मे वैशाली जिला छात्र लोजपा कार्यकर्ताओं ने माननीय स़ासद आदरनीय श्री प्रिस राज पासवान जी को भव्य स्वागत किया।माननीय साःसदजी ने बाबा राजा शैलेशजी के मूर्ति पर माल्यार्पण किए।

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की हाजीपुर के बारे मे मेरे पुज्य बड़े पापा कहते थे कि हाजीपुर मेरी माँ है।उन्ही के पद चिन्हों पर चलने का मै और मेरा पूरा लोजपा परिवार पूरी पूरी कोशिश करेगे।

इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिह,छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष श्रीकांत कुमार पासवान, प्रमोद पासवान, राजकुमार, रंजन,विवेक कुमार, सुधीर पासवान, अजीत कुमार,सहित सैकड़ों लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

givni_ad1

संवाददाता-राजेन्द्र कुमारl