VocalForLocal कार्यक्रम के दौरान #MSME मंत्रालय से इलेक्ट्रिक चाक कुम्हार भाइयों को समर्पित

65

आज मुजफ्फरपुर में सांसद अजय निषाद जी के आवास पर निषाद भवन में #VocalForLocal कार्यक्रम के दौरान #MSME मंत्रालय से इलेक्ट्रिक चाक पाये कुम्हार भाइयों ने कुल्हड़ को सभी प्रतिनिधियों,सरकारी संस्थाओं एवं अन्य व्यवसायिक जगहों पर इसका उपयोग करने के लिए आग्रह किया है।

कुम्हार लोगों ने कहा मै हृदय से सभी चाय पीने वालों एवं अन्य संस्थानों से अपील करता हूँ कि वे लोग कुल्हड़ में ही चाय पियें। कार्यक्रम का आयोजन जिला खादी व ग्रामोद्योग संघ द्वारा किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष बिरेन्द्र जी के साथ पधारे सभी महानुभाव उपस्थित थे। रिपोर्ट हरि ओम कश्यप