ग्रामीण चिकित्सक का ग्रामीण स्तर पर भूमिका महत्वपूर्ण: डाँ ,रंजीत

387

हाजीपुर वैशाली :हाजीपुर प्रखंड के बेरई स्थित सामुदायिक भवन परिसर मे ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के तत्वावधान मे निश्चय पोषण दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्धाटन स्थानीय सरपंच रामाकांत पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ रंजीत कुमार,जिला यक्षमा पदाधिकारी डाँ एस के रावत,डाँ सौरभ,डाँ यूसी त्रिपाठी, डाँबुसरा अजिम प्रचार प्रसार पदाधिकारी बिहार के द्बारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ रंजीत कुमार ने की जबकि संचालन ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक सुरेंद्र कुमार पासवान ने कर रहे थे।लही मुख्य अतिथि डब्ल्यूएचओ के डाँ सौरभ ने लोगो को संबोधित करते हूए कहां कि ग्रामीण चिकित्सक स्वास्थ्य परामर्श का साथ निरंतर मिलते रहे तो निश्चित रूप से बिहार टीवी मुक्त बिहार होगा।

givni_ad1

वही डाँ यूसी त्रिपाठी ने बताया कि पूरे बिहार मे ग्रामीण चिकित्सक के सहयोग की जरूरत है।वही समारोह को संबोधित करते हूए डाँबुसरा अजीम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग टीबी मुक्त बिहार बनाने के लिए कृत स़ंकल्पित है।डाँ रावत ने कहा कि वैशाली जिले को टीवी मुक्त कराना मेरा लक्ष्य है।इस मोके पर अशोक कुमार भगत,कुणाल कौशल,मनोज महाराज, हरिकांत सिह, सहित सैकड़ो स्वास्थ्य परामर्श उपस्थित थे।इस कार्यक्रम मे साठ मरीजों कि बलगम जांच की गई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार