Site icon WC News

मुजफ्फरपुर : सरकार भवन के निर्माण में किया जा रहा है अनियमितता, जनता में आक्रोश

मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड अंतर्गत पंचायत राज बहुआरा का है जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी द्वारा गलत काम किया जा रहा है जिस का जायजा लेने पहुंचे बहुआरा पैक्स अध्यक्ष मिट्ठू पांडे ।

जिसमें बहुआरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मिट्ठू पांडे उप मुखिया चुलबुल कुमार का सीधा आरोप है कि पंचायत सरकार भवन का जो निर्माण कार्य हो रहा है। वह कार्य संवेदक एवं इंजीनियर साहब के मिली भगत से नियम को ताक पर रख के निर्माण कराया जा रहा है एवं भारी मात्रा में अनियमितता बरती जा रही है।

A ग्रेड सरिया के बदले C ग्रेड सरिया का उपयोग किया जा रहा है 3 नंबर ईट ,बालू एवं सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है drawing के हिसाब से बालू 150mm के बदले 50mm दिया जा रहा है Pcc 150mm यानी 6 इंच मोटा करना है जबकि 2.5 इंच मोटा डाला जा रहा है।

कुल मिलाकर लूट खसोट का काम किया जा रहा है। जिसके कारण प्रतिनिधि गन एवं जनता में भारी आक्रोश है हमारे संवाददाता चंदन कुमार पहुंच कर जायजा लिया, जैइ,साहब का कहना है यह काम हमारे निगरानी में हो रहा है इसमें किसी प्रकार का कोई दिक्कत होते है

चंदन कुमार कि रिर्पोट

Exit mobile version