मुजफ्फरपुर : सरकार भवन के निर्माण में किया जा रहा है अनियमितता, जनता में आक्रोश

121

मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड अंतर्गत पंचायत राज बहुआरा का है जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी द्वारा गलत काम किया जा रहा है जिस का जायजा लेने पहुंचे बहुआरा पैक्स अध्यक्ष मिट्ठू पांडे ।

जिसमें बहुआरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मिट्ठू पांडे उप मुखिया चुलबुल कुमार का सीधा आरोप है कि पंचायत सरकार भवन का जो निर्माण कार्य हो रहा है। वह कार्य संवेदक एवं इंजीनियर साहब के मिली भगत से नियम को ताक पर रख के निर्माण कराया जा रहा है एवं भारी मात्रा में अनियमितता बरती जा रही है।

A ग्रेड सरिया के बदले C ग्रेड सरिया का उपयोग किया जा रहा है 3 नंबर ईट ,बालू एवं सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है drawing के हिसाब से बालू 150mm के बदले 50mm दिया जा रहा है Pcc 150mm यानी 6 इंच मोटा करना है जबकि 2.5 इंच मोटा डाला जा रहा है।

givni_ad1

कुल मिलाकर लूट खसोट का काम किया जा रहा है। जिसके कारण प्रतिनिधि गन एवं जनता में भारी आक्रोश है हमारे संवाददाता चंदन कुमार पहुंच कर जायजा लिया, जैइ,साहब का कहना है यह काम हमारे निगरानी में हो रहा है इसमें किसी प्रकार का कोई दिक्कत होते है

चंदन कुमार कि रिर्पोट