तुर्की ने गोरीगामाडीह को 14 रनों से हराया, पुरस्कार वितरण में पहुंचे उपप्रमुख तारकेश्वर चौधरी और जिला पार्षद शत्रुघन सहनी

148

सरैया: प्रखंड के अंतर्गत गोरिगामा डीह हाई स्कूल के प्रांगण में स्व० केदार प्रशाद शाही टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया।

जिसमें तुर्की ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाया। जिसके बाद गोरिगामा डीह ने बैटिंग करते हुए 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पुरुस्कार वितरण में प्रखंड के उपप्रमुख तारकेश्वर चौधरी और जिला पार्षद शत्रुध्न सहनी के द्वारा पुरुस्कार दिया गया। मौके पे सरपंच पति दीपेश कुमार (शिक्षक),मुखिया पति छोटन पासवान, वार्ड सदस्य अशोक कुमार और ग्रामीण मौजूद थे।

givni_ad1