कोविड19के वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित।

63

हाजीपुर वैशाली।कोरोना से बचाब को लेकर आज शनिवार को प्रखंड क्षेक्ष के उत्क्रमित उर्दु मध्य विद्दालय मुस्तफा पुर के प्रागण मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेहराकला द्बारा कोरोना वैक्सीनेशन के विशेष शिविर का विधिवत उद्धाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार दास व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डाँ प्रतिभा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

आयोजित शिविर को संबोधित करते हूए केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ अवधेश कुमार दास ने कहा कि कोरोना काल मे जिस प्रकार स्वास्थ्य कर्मी,आशा कार्यकर्ता, फैसीलेटटर,एएन्एम,व केयर इंडिया कर्मी सहित अन्य कोरोना योद्धाओं के सहयोगत्मक पहल से सफलता मिल चुकी है।दूसरी जीत हमारी तब होगी जब विभागीय दिशा निर्देश के अनुकूल टीकाकरण के लिए चिन्हित लोगो को टीकाकरण कर शत प्रतिशत सफल होगे।

उन्होंने आगे कहा कि अभी प्रथम चरण मे सभी स्वास्थ्य कर्मी आशा फैसिलिटी, आंगनबाड़ी सेविका, को टीका लगवानी है।जिसके लिए सप्ताह के मंगलवार व शनिवार को शिविर आयोजित किया जाएगा।प्रथम टीकाकरण के 28 दिन के बाद दूसरा डोज दिया जाएगा।आज कुल 50 लाभार्थियों को प्रथम टीकाकरण किया गया जिसमे चिकित्सक मो,अफताब, स्वास्थ्य प्रबंधक बरूण कुमार, बीसीएम पुष्पलता, लेखापाल मो,अब्बास अली,डाटा आँपरेटर अमोद कुमार राय,दुर्गेनंदन सहित स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

givni_ad1

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार