बांद्रा प्रखंड अंतर्गत पटसारा पंचायत में चैंपियन ट्रॉफी 2021 का फाइनल मुकाबला

120

मुजफ्फरपुर: बांद्रा प्रखंड अंतर्गत पटसारा पंचायत में चैंपियन ट्रॉफी 2021 का फाइनल मुकाबला मालीनगर vs केवटसा के बीच खेला गया ।केवटसा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन पर ऑल आउट होकर 145 रन का लक्ष्य दिया। वही मालीनगर की टीम ने 109 रन पर ऑल आउट हो गया ।मैं बता दूं कि इस चैंपियन ट्रॉफी 2021 के फाइनल विजेता को ₹5000 और उपविजेता को ₹2100दिया गया जहां पर मैन आफ द मैच जाफर और मैन ऑफ द सीरीज कुंदन को दिया गया मौके पर उपस्थित एकता *युवा मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज एवं *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बंदरा के कोषाध्यक्ष सहदेव कुमार* एवं टीम के खिलाड़ी कप्तान विराट ,उर्फ गोविंदा, उप कप्तान,टेल्को, रवि(1),रवि(2),रौशन, जाफर, सुमित,केशव, अविनाश, राजेश, राज,पप्पू, आदि उपस्थित थे