भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रॉनजीत जॉन के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए सरैया में निकाला गया कैंडल मार्च।

352

मुजफ्फरपुर सरैया-मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड के अंतर्गत रहने वाले रंजीत जॉन के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए सरैया थाना से लेकर मोती चौक तक जॉन के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया

आपको बता दें कि बीते दिन भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष की हत्या एक मुस्लिम लड़के ने चाकू गोदकर कर दी थी जिसके बाद उनके परिवार में मातम छा गया जिसके परिवार को सांत्वना देने के लिए बड़े-बड़े नेता पहुंचे ,जिसमें एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान, और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव शामिल सभी लोग उनके हत्यारे को सजा की मांग की है

कैंडल मार्च की अगुवाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय पासवान, रामु पटेल और दिनेश पासवान, कंचन चौधरी, मंटू रावत, अवधेश कुमार और आनंदी राम ने किया।

givni_ad1