वैशाली: मंगलवार का दिन मो. नासिर के लिए अमंगलकारी सिद्ध हूआ। महुँआ मुजफ्फरपुर रोड स्थित एल आई सी आँफिस के पास ईट लदे अनियंत्रित रफ्तार के ट्रक चालक ने उनके मासूम पुत्र-पुत्री को बुरी तरह कुचल दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौक हो गयीं। वही ट्रक के झटके से वे दूर जा गिड़े। जिससे उनके बाँह और सर पर गंभीर चोट लगी। जिन्हें स्थानीय लोगो ने तत्काल उठाकर अनुमंडल अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है।
प्रत्यक्ष दर्शियो के मुताबिक कटहरा ओपी क्षेत्र के कैला जलालपुर गांव निवासी 35 वर्षीय मो. नासिर अपने 7 वर्षीय पुत्र मो. नाजिर अहमद और 14 वर्षीया पुत्री नफीसा खातुन को साथ लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान महुँआ मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित एल आई सी कार्यालय के पास उनके मोबाईल पर फोन आया, जिसे रिसिव करने के लिए वे अपनी मोपेड से उतरकर बात करने लगे। इसी दौरान महुँआ की ओर से आ रहे बेलगाम रफ्तार के ट्रक चालक ने उनके दोनो बच्चों को कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही दोनो की दर्दनाक मौत हो गयी। वही पास खड़े मो,नासिद को भी तेज झटका लगा जिससे वे दूर जा गिड़कर बेहोश हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगो द्बारा उठाकर अनुमंडल अस्पताल मे भर्ती कराया।
वही घटना की सूचना पर महुँआ पहुंचे मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगो ने महुँआ गांधी चौक पर टायर जलाकर यातायात परिचालन अवरुद्ध कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही महुँआ डीएसपी पूनम केसरी, थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा, महुँआ वीडियो शिवांगी कुमारी, अंचलाधिकारी अमर कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगो को मुआवजे की राशि मुहैया कराए जाने तथा दोषी ट्रक चालक को अविलंब गिरफ्तार कर लिए जाने के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त करवाया तथा मृत बच्चों के शव को अपने कब्जे मे लेकर उनके अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया।
इस संबंध मे मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर महुँआ थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
संवाददाता: राजेन्द्र कुमार